Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कोटशेरा कॉलेज में ABVP और SFI कार्यकर्ताओं के बीच एक बार खूनी झड़प।

जिला शिमला के चौड़ा मैदान स्थित कोटशेरा कॉलेज परिसर में दो छात्र संगठनों में एक फिर से खूनी झड़प हो गई। इकाई अध्यक्ष शुशील शर्मा ...

जिला शिमला के चौड़ा मैदान स्थित कोटशेरा कॉलेज परिसर में दो छात्र संगठनों में एक फिर से खूनी झड़प हो गई।
इकाई अध्यक्ष शुशील शर्मा ने बताया कि 
मामला सुबह लगभग 10 :30 बजे का है। ABVP के कार्यकर्ता कॉलेज कैंटीन में बैठे थे, ऐसे में SFI कार्यकर्ताओं ने बाहरी गुंडों के साथ ABVP कार्यकर्ताओं पर दराट,रॉडों व नुकीले हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में 10 से अधिक कार्यकर्ता लहू लुहान हो गए ।
 शुशील शर्मा का कहना है कि SFI  ने हमेशा से ही महाविद्यालय के शांतिपूर्ण माहौल खराब करने का कार्य किया है। पिछले कुछ समय से SFI द्वारा शिमला शहर के प्रत्येक महाविद्यालय में शराब पीकर और तरह तरह के नशे की हालत में रहकर  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही है।  
विद्यार्थी परिषद शिमला के विभाग सयोंजक आशीष ठाकुर ने कहा कि जब- जब शहर में विद्यार्थी परिषद का काम बढ़ा है तब -तब SFI के कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों का परिचय देते हुए हिंसा का रास्ता अपनाया है, वामपंथियों को जब लगता है कि उनके विचारों को आम विद्यार्थियों द्वारा नकारा गया है और विद्यार्थी परिषद के विचारों को आम छात्रों के द्वारा अपनाया जा रहा है तब-तब इनके द्वारा इस तरह की हरकतें की गई हे। SFI की इस तरह की हरकतों से आम छात्रों में भय का माहौल बन रहा है और साथ ही साथ महाविद्यालय परिसर में पढ़ाई का माहौल भी खराब हो रहा है। विद्यार्थी परिषद प्रशासन से मांग करती है कि इस तरह के माहौल खराब करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हो ताकि महाविद्यालय परिसर में शांति व पढ़ाई का माहौल बना रह सके।

No comments