Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

NH-305 पर फडेलनाला के पास मार्ग होने से शुरु हुई वाहनों की आवाजाही ।

NH-305 औट - लुहरी  मार्ग पर फडेलनाला के पास बंद पडा मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है। NH अथॉरिटी की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्...

NH-305 औट - लुहरी  मार्ग पर फडेलनाला के पास बंद पडा मार्ग यातायात के लिए बहाल हो गया है। NH अथॉरिटी की कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बता दें कि फडेलनाला में रविवार सुबह भारी भूस्खलन होने से यह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया था । उसके बाद से NH अथॉरिटी मार्ग को बहाल करने में जुटी थी। लेकिन मौके पर लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग को बहाल करने में वक्त लग गया। 


मार्ग को बहाल करने में NH अथॉरिटी ने दोनों तरफ से मशीनें लगाई थी। मंगलवार सुबह से मौसम साफ होने से बहाली के कार्य में तेजी आई और शाम करीब 4 बजे मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है।

No comments