Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएफआई वि.वि. इकाई द्वारा समरहिल चौक पर फूंका गया आरएसएस, बीजेपी व देश की संपत्ति हड़पने वाले पूंजीपतियों का पुतला।

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का नारा देते हुए कहा कि जिस तरह से देश व प्रदेश में रावण का...

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई द्वारा दशहरा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का नारा देते हुए कहा कि जिस तरह से देश व प्रदेश में रावण का पुतला जलाया जाता है उसी तरह समरहिल चौक पर एसएफआई द्वारा  आरएसएस बीजेपी व देश की संपत्ति को हड़पने वाले पूंजीपतियों का पुतला फूंका गया है।
एसएफआई राज्य अध्यक्ष रमन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब से देश के अंदर 2014 के बाद आर. एस.एस.समर्थक बीजेपी सरकार बनी है तब से लेकर देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है और देश की जनता को हिंदू,मुस्लिम के नाम पर बांटा जा रहा है। वहीं दूसरी और देश की एकता और अखण्डता को खत्म करने व देश में बीजेपी और आरएसएस द्वारा बनाए गए माहौल के कारण देश मे बढती बेरोजगारी, भूखमरी ,महंगाई , निजीकरण, व्यापारीकरण, बढ़ती अशिक्षिता, महिला दुष्कर्म जेसे मुद्दों को छुपाने की लगातार कोशिश की जा रही है व देश को धर्म के नाम पर बांटकर देश में  सांप्रदायिक माहौल तैयार किया जा रहा है।

 हिमाचल प्रदेश सरकार भी प्रदेश की जनता को जाति,क्षेत्र के नाम से बांट कर सता में बने रहना चाहती है।प्रदेश में यह इसलिए हो रहा है क्योंकि जिस तरह प्रोफेसर भर्ती ,पीएचडी व अन्य भर्तियों में लगातार धांधलियां की गई है और देश मल्टी टास्क वर्कर के नाम से जनता को ठगा जा रहा है।इन तमाम मुद्दों से ध्यान हटा कर यह बीजेपी सरकार जनता का ध्यान एक दूसरे को बांटकर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रही है।  विश्वविद्यालय ग्राउंड में आरएसएस की शाखा लगाई जा रही है।  आरएसएस जो लगातार इस देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम करती है जिसमें वि. वि.का प्रशासन भी संलिप्त  है और जिसके चलते  विश्वविद्यालय में लगातार एक विचार द्वारा  सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है। इसके साथ- साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईआईटी (UIIT) भवन में हवन जैसी  गतिविधियां की गई जो सीधे तौर पर  हमारे संविधान के अनुच्छेद 28(1) की  आवेहना की गई जो आज से पहले भी वि वि में  देखने को मिला है।  इसके साथ साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगातार आरएसएस/ बीजेपी के लोगों द्वारा विश्वविद्यालय  परिसर को संघ का अड्डा बनाया जा रहा है और  परिसर के संसाधनों का दोहन किया जा रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में एलुमिनी मीट , ड्रीम मीट  है। इसी प्रकार देश व प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लागू किया गया है जिसके अंदर बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों  को शिक्षा से दूर किया जा रहा है।वहीं एक ओर बीजेपी सरकार हर घर शिक्षा का नारा देती है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसी पॉलिसी लाकर शिक्षा से दूर करने की मुहिम चला रही है। वही  देखने को मिलता है कि किस तरह देश की महिलाओं के साथ भेदभाव व रेप जैसी घटनाएं देखने को मिलती है। एक ओर बीजेपी सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है दूसरी ओर उसी बीजेपी सरकार के नेताओं द्वारा या उनके बेटों के द्वारा उन्हीं बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की जाती है। बीजेपी सरकार द्वारा देश व प्रदेश के अंदर सांप्रदायिक माहौल बनाने की मुहिम जारी रखते हुए देश  में दंगाई माहौल बनाने का काम किया जा रहा है एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा इन तमाम मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश की सरकार व देश की सरकार के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन किया गया है ।


एसएफआई हिमाचल प्रदेश वि.वि.ईकाई अध्यक्ष  हरीश ने प्रदेश सरकार व देश की सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि किस तरह  में महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार दुष्कर्म व युवाओं के साथ रोजगार के नाम से खिलवाड़ किया जा रहा है और एक ओर  बीजेपी,आरएसएस. नारा देती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है जो असहनीय है इसकी कड़ी निंदा करते हुए विश्वविद्यालय कैंपस में  बढ़ती संप्रदायिक गतिविधियां जो आर्टिकल 28(1) की अवहेलना करती है वह विश्वविद्यालय को बीजेपी के चुनाव प्रचार का अखाड़ा बनाने पर इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इसका पुरजोर विरोध करती है।

एसएफआई यह मांग करती है  कि अगर सरकार ने बेरोजगारी,मंहगाई ,देश के निजीकरण ,बढ़ती साम्प्रदायिकता, भगवाकरण, शिक्षा व महिलाओं के शोषण को नहीं रोका गया तो आने वाले समय में एसएफआई हिमाचल प्रदेश वि. वि. इकाई व हिमाचल प्रदेश के सभी छात्रों को लामबन्द करते हुए इस सरकार की जनता विरोधी, छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लडेगी जिसकी जिम्मेवार प्रदेश सरकार होगी ।

No comments