हिमाचल प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पहले दिन देर रात एक हादसा हो गया । इस दौरान मेला मैदान में लगे एक झूले का टायर खुलकर ...
हिमाचल प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पहले दिन देर रात एक हादसा हो गया । इस दौरान मेला मैदान में लगे एक झूले का टायर खुलकर लोगों के ऊपर जा गिरा। जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर झूले को सील कर छानबीन आरंभ कर दी है ।
जानकारी के अनुसार दशहरा उत्सव के पहले दिन बुधवार शाम देर रात लगभग 9 बजे ढालपुर मैदान में लगे सबसे बड़े झूले का टायर अचानक खुल गया।जिससे दो दिल्ली के पर्यटक और एक स्थानीय युवती को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि झूला रुक गया था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा तब हुआ जब लोग झूले से नीचे उतर रहे थे। झूले में बैठी एक युवती जैसे ही झूले से बाहर निकली उसके सिर को छूता हुआ टायर पास खड़ी दूसरी युवती पर गिरा और वह बेहोश हो गई।साथ ही दो पर्यटक भी टायर की चपेट में आने से जख्मी हो गए । इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झूले को सील कर दिया है। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही झूले को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया की युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है, जबकि दिल्ली के रहने वाले दो पर्यटक इलाज करने कहां गए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
No comments