विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत बुच्छैर के निचला तराला गांव में शुक्रवार शाम को दो मकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने ...
विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत बुच्छैर के निचला तराला गांव में शुक्रवार शाम को दो मकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
आग लगने से दोनों मकानों के 8-8 कमरें भी जलकर राख हो गए। साथ ही आग की चपेट में आने से एक गाय भी जिंदा जल गई है।
आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने देखते ही देखते भीषण रुप धारण कर लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
नरोतम के घर में आग लग गई।देखते ही देखते दो मंजिला मकान में बने 8 कमर जलकर राख हो गए।
साथ ही आग की भीषण लपटों की चपेट में आने से नरोतम के साथ लगते पेगी राम का 8 कमरों का दो मंजिला मकान भी में जलकर स्वाहा हो गया। गांव तक सड़क न होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बड़ी दिक्कतें पेश आई।
No comments