अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी पर...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री ने एक ब्यान जारी करते हुए जानकारी दी है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू किए गए
युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत अंतर्गत हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट अभियान आज पूरे प्रदेश भर में समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में 500 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश में 5 रथ यात्राएं निकाली थी जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के महत्व को बताते हुए साथ में पर्चा वितरण भी किया गया।इस अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में संगोष्ठीयों का आयोजन किया गया। जिसमें शत प्रतिशत मतदान हो इस पर चर्चा की गई। इसी के साथ पूरे हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर व बाजारों, गांव, मोहल्लों में जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा 5 लाख पर्चा वितरण किया गया। राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा भी पूरे प्रदेश भर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी आमजन मानस को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि देश के पहले मतदाता स्वर्गीय श्याम सरण नेगी ने 106 वर्ष की आयु तक भी मतदान किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वर्गीय श्याम सरण नेगी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 65 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। किसी भी देश की दिशा व दशा वहां के युवा ही निर्धारित करते हैं। उन्होंने प्रदेश भर के युवाओं से आग्रह किया है कि राष्ट्र हित में अपने मत का प्रयोग करते हुए देश व प्रदेश को विकास की गति की ओर लेकर जाएं। उन्होंने पूरे प्रदेश की जनता से भी आग्रह किया है कि 12 नंबवर,2022 को पहले मतदान फिर जलपान करें।
No comments