Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बी.एड. की जेबीटी टेट में एंर्टी को लेकर DIET जुखाला (बिलासपुर) में जेबीटी प्रशिक्षुओं में भारी रोष,किया कक्षाओं का बहिष्कार।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने विभिन्न विषयों की टेट परीक्षा के फॉर्म निकाले हैं, जिसमे जेबीटी टेट परीक्षा मे...

हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने विभिन्न विषयों की टेट परीक्षा के फॉर्म निकाले हैं,
जिसमे जेबीटी टेट परीक्षा में इस बार बी एड वालों को भी एन्ट्री दी गई है ।
जिस पर जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने रोष प्रकट करते हुए ,एक बार फिर कोर्ट में रुख किया है ,वही जेबीटी कर रहे प्रशिक्षुओं ने भी अपनी कक्षाओं के बहिष्कार कर दिया है । जेबीटी  प्रशिक्षुओं का कहना है कि जेबीटी टेट में बीएड को लाने से हमारे हको को छीना जा रहा है ,हम तब तक कक्षाओं के बहिष्कार करेंगे जब तक शिक्षा विभाग इसे ठीक नहीं करते ।
वहीं जेबीटी संघ का कहना है ,कि     
शिक्षा बोर्ड का यह बहुत गलत निर्णय है इस से प्रदेश के 45 हज़ार जेबीटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । 


शिक्षा विभाग 2018 की नोटिफिकेशन का हवाला देकर  बी.एड. को एंट्री दे रही है , परंतु वह नोटिफिकेशन तो राजस्थान हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी और हिमाचल में भी केस रिव्यु के लिए हाई कोर्ट में लगा हुआ है । संघ ने कहा कि इस केस पर अंतिम निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने लेना था ,परंतु इससे पहले शिक्षा विभाग की ऐसी नोटिफिकेशन निकलना जेबीटी के हित में नहीं है।
साथी ही जेबीटी संघ ने कहा कि पूरे प्रदेश में बी. एड. की एंर्टी को लेकर बिलासपुर डाइट में आज से कक्षाओ का बहिष्कार शुरू हो चुका है, कल से पूरे प्रदेश में कक्षाओं का बहिष्कार किया जाएगा। 
संघ ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अभी पिछे हुए जेबीटी की भर्ती में  कुछ फर्जी लोगो को जेबीटी में एंर्टी दी है जिनके पास भर्ती के डोकोमेंट फर्जी पाए गए हैं। उनके खिलाफ भी जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी और जिन्होंने  भी उनके डोकोमेंट चैक नहीं किए तथा फर्जी एंर्टी करवाई है उन्हें भी बक्शा नहीं जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने प्रदेश के जेबीटी को संदेश देते हुए कहा है ,कि समय रहते अपने हक के लिए आगे आएं। यह एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है पूरे जेबीटी कैडर को खत्म करने के लिए । जेबीटी यूनियन जेबीटी के लिए हमेशा से लड़ते आई है और आगे भी लड़ेंगे वह जेबीटी कैडर को खत्म नहीं होने देंगे और जब तक इस नोटिफिकेशन को रद्द नहीं करते तब तक कक्षाओं का बहिष्कार व विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा । 
डाइट जुखाला में अंकुश , अंकिता , अतुल , दीपक इत्यादि JBT प्रशिक्षु मौजूद रहे ।

No comments