Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मैक्सी कैब यूनियन आनी की नई कार्यकारिणी गठित, परस राम निंटू को सौंपी प्रधान पद की कमान।

मैक्सी कैब यूनियन आनी की बैठक मंगलवार को उपमण्डल मुख्यालय आनी में यूनियन के उपप्रधान परस राम निंटू की अध्यक्षता में आयोजित की गई...

मैक्सी कैब यूनियन आनी की बैठक मंगलवार को उपमण्डल मुख्यालय आनी में यूनियन के उपप्रधान परस राम निंटू की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में मैक्सी कैब यूनियन आनी के चालकों और ऑपरेटरों ने भाग लिया।
 बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से परस राम निंटू को मैक्सी कैब यूनियन आनी के प्रधान पद की कमान  सौंपी गई । इसके अलावा विनोद कुमार को सचिव ,अनिल मक्कड़ को उप प्रधान, राम प्रकाश को सह सचिव, संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष और सेस राम को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई । नवगठित कार्यकारिणी के प्रधान और सभी पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि वे हर एक टैक्सी मैक्सी कैब चालकों और ऑपरेटरों के हितों को ध्यान में रखकर प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर उनकी समस्याओं के निदान और मांगों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
साथ ही मैक्सी कैब यूनियन की गाड़ियों को खड़ी करने की सबसे बड़ी समस्या पर काम करेंगे। जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर उचित भाड़े पर बेहतर यातायात सुविधा देने का हर संभव प्रयास करेंगे ।

No comments