Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्रद्धालु की मौत ने उठाए सवाल, शव लाने के बदले मांगे गए 65 हजार रुपए प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर आरोप, जांच के निर्देश

  निरमण्ड – श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत ने जहां यात्रा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं एक और गंभीर माम...

 



निरमण्ड – श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के श्रद्धालु की मौत ने जहां यात्रा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं एक और गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ सेक्टर 15-डी निवासी 33 वर्षीय अभय की पार्वती बाग के पास तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।


अभय अपने चचेरे भाई के साथ 11 जुलाई को श्रीखंड यात्रा पर निकला था। दर्शन के बाद लौटते वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गई। रेस्क्यू टीम ने तत्काल उसे प्राथमिक उपचार देकर भीम डवारी तक पहुंचाया, जहां से सिंहगाड होते हुए जाओ और फिर निरमण्ड अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही अभय ने दम तोड़ दिया।


शव लाने के लिए मांगी गई मोटी रकम

मृतक के चचेरे भाई ने आरोप लगाया है कि शव को नीचे लाने के लिए एक मजदूर ने 65 हजार रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसका मोबाइल और अन्य सामान छीन लिया गया। इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों में आक्रोश है।


प्रशासन ने शुरू की जांच

एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह ने बताया कि ऐसी शिकायत उन्हें मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सड़क बंद, शव फंसा जाओ में

प्रशासन की लापरवाही का आलम यह है कि सड़क बंद होने की वजह से शव अभी तक जाओ में ही फंसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल लाया जाना है।


श्रीखंड यात्रा को लेकर हर साल व्यवस्थाओं पर सवाल उठते हैं, लेकिन इस बार एक श्रद्धालु की मौत और उसके बाद शव को नीचे लाने में आई परेशानियों ने प्रशासनिक इंतजामों की पोल खोल दी है।


No comments