पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामले में कुल्लू जिले के निरमण्ड खण्ड में शुक्रवार को एक...
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामले में कुल्लू जिले के निरमण्ड खण्ड में शुक्रवार को एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरमण्ड पूजारली सड़क मार्ग पर भाटनाली के पास एक ऑल्टो कार (HP 92-1835) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक सहित चार लोग घायल हो गए है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है , जिन्हें स्थानीय लोगों ने खाई से सड़क तक निकाला और 108 एम्बुलेंस व निजी वाहन के द्वारा उपचार के लिए निरमण्ड अस्पताल पहुंचा।
DSP आनी रविन्द्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे, जिनमे से चार लोग घायल हुए है और एक की मौत हो गई है। घायलों की पहचान चालक ओम प्रकाश (38वर्ष ) पुत्र मान दास गांव जगोचा खनेरी रामपुर, शांति देवी पत्नी सुंदर भंडारी (36 वर्ष) गांव रचोली रामपुर, ईब्रील (14 वर्ष) पुत्री सुंदर भंडारी निवासी रचोली रामपुर और सैमोयाल (10 वर्ष) पुत्र सुंदर भंडारी निवासी रचोली रामपुर और मृतक की पहचान सुंदर भंडारी (39 वर्ष )पुत्र कली राम निवासी रचोली रामपुर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सम्बंध में चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। वहीं सड़क दुर्घटना में घायलों की हालत ठीक है।
No comments