Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बीडीओ कार्यालय आनी के परिसर में संचालित होगा खण्ड स्तरीय पुस्तकालय ,संचालन के लिए खण्ड विकास कार्यालय द्वारा मांगे गए आवेदन।

खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय आनी के परिसर में खण्ड स्तरीय पुस्तकालय का संचालन किया जाएगा। पुस्तकालय सुबह 8 से लेकर रात के 10 तक ख...

खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय आनी के परिसर में खण्ड स्तरीय पुस्तकालय का संचालन किया जाएगा। पुस्तकालय सुबह 8 से लेकर रात के 10 तक खुला रहेगा। पुस्तकालय का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इसके संचालन छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अध्ययन के लिए मिलेगी मदद

 इसमें 72 पाठकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पुस्तकालय के संचालन के लिए प्राथमिकता के तौर पर स्वंय सहायता समूहों या दो या दो से अधिक स्वयंसेवियों को व्यवसायिक उद्देश्यों से आबंटित किया जाएगा। 

पुस्तकालय के साथ किराए की एक दुकान चलाने का भी प्रावधान रखा गया है। पुस्तकालय संचालकों को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है। खण्ड विकास अधिकारी बबनेश चड्ढा का कहना है कि पुस्तकालय के लिए बिजली, पानी, फर्नीचर और कुछ पुस्तकों का प्रबंध विभाग द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त लोग या फिर स्थानीय जनता स्वेच्छा से पुस्तकालय के संचालन हेतू एक स्पताह के भीतर खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। 

उन्होंने पुस्तकालय के लिए नई या पुरानी पुस्तकें, स्टेशनरी इत्यादि स्वेच्छा से दान करने की भी अपील की है। उनका कहना है कि पुस्तकालय के संचालन के लिए नियम व शर्तें बीडीओ कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। पुस्तकालय के संचालन में किसी भी प्रकार के अवरोध अथवा शिकायत होने की दशा में संचालक को हटाने का पूर्ण अधिकार खण्ड विकास अधिकारी के पास होगा। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात ब्लॉक स्तर पर गठित समिति के द्वारा पुस्तकालय के संचालन हेतू आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

No comments