Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

EVS मे अनुतीर्ण विद्यार्थियों को किया जाए प्रमोट,री वैल्यूऐशन फीस भी की जाए माफ - NSUI

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में शुक्रवार को UG के परीक्षा परिणाम  से सबंधित विभिन्न विषयों को ल...

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में शुक्रवार को UG के परीक्षा परिणाम  से सबंधित विभिन्न विषयों को लेकर राज्यपाल को त्रुटियों से अवगत कराया । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 2013 से अभी तक 144 से भी अधिक महाविद्यालयों में एक भी EVS के अध्यापक नहीं है। NSUI ने राज्यपाल के समक्ष EVS में अनुतीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग की,साथ ही री वैल्यूऐशन की फीस माफ करने का आग्रह किया | वही NSUI के राज्य महासचिव यासीन बट्ट ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय में विभिन्न विकासात्मक कार्यो में हुई धांधली को लेकर भी एक कमेटी बना कर जाँच करने का आग्रह किया गया, साथ ही विश्व विद्यालय की गिरती ग्रेडिंग व क्वालिटी को लेकर भी विश्व विद्यालय प्रशासन की लचर व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया ।
वहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि  इसके लिए जो पेपरों के मूल्यांकन के लिए ठेका प्रथा को बढ़ावा  दिया जा रहा है विश्व विद्यालय प्रशासन को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया एवं राज्यपाल से इस चलन को बंद करने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के हजारों छात्रों के मन में मूल्यांकन को लेकर कोई संशय ना रहे ।
NSUI के पदाधिकारियों ने विश्व विद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया है कि परीक्षा  परिणाम मे आई त्रुटियों को तुरंत प्रभाव से दूर किया जाए अन्यथा NSUI राज्यस्तरीय आंदोलन करेगी।
 इस दौरान करण योगेश यादव,पवन नेगी, अभय रायजादा नवीन,यशवंत, रणदीप, विजय,अभिषेक, बुनीत कश्यप, नवीन विशेष तौर पर मौजूद रहे ।

No comments