Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

होली एंजल पब्लिक स्कूल बटाला ने वार्षिक समारोह में सम्मानित किए मेधावी।

आनी खण्ड के होली एंजल पब्लिक स्कूल बटाला में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में ग्र...

आनी खण्ड के होली एंजल पब्लिक स्कूल बटाला में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बटाला के उपप्रधान मान सिंह ठाकुर  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। साथ ही ग्राम पंचायत खणी क़ी प्रधान डोलमा देवी  विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहीं। 
 कार्यक्रम के मुख्यतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की खूब सराहना की तथा इस भव्य आयोजन के लिए प्रधानाचार्य व पूरे स्टाफ़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
इस कार्यक्रम में  बुधराम,अनुपराम शर्मा, गिरधारी लाल, पूर्णचंद् ,सुनील कुमार,अंजना देवी , मुकेश कुमार प्रबंधक ग्रामीण बैंक खुन्न आदि भी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 25 बच्चों को सम्मानित किया गया।फर्स्ट व सेकंड क्लास के बच्चों ने कपल डांस करके दर्शकों की वाहवाही लूटी ।  कार्यक्रम में नाटी पार्टी, गलती से मिस्टेक ग्रुप डांस, सरस्वती वंदना, क्लैप योर हैंड्स ग्रुपडांस, पहाड़ी ग्रुपडांस, सोलोसॉन्ग बॉयज डांस इत्यादि मुख्य आकर्षण  रहे।
मंच का संचालन विद्यालय की अध्यापिका मीना ठाकुर ने किया। एसएमसी की प्रधान गीता देवी, उपप्रधान सरोजवाला की टीम का विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तहदिल से धन्यवाद किया। 
इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक लालचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, श्यामा देवी व  रेखादेवी मौजूद रही।

No comments