सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए अंतिम वर्ष (सत्र अप्रैल–मई 2025) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष पांच जिलों — मंडी, कुल्...
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए अंतिम वर्ष (सत्र अप्रैल–मई 2025) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष पांच जिलों — मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चम्बा और लाहौल-स्पीति — के सरकारी और निजी महाविद्यालयों से कुल 9506 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।
इनमें से 8144 छात्र सफल घोषित किए गए हैं, जबकि शेष विद्यार्थियों को रिअपीयर (Re-Appear) का सामना करना पड़ेगा। इस तरह बीए अंतिम वर्ष का कुल परीक्षा परिणाम 85.67 प्रतिशत रहा, जो विश्वविद्यालय के लिए एक संतोषजनक और प्रोत्साहनजनक आंकड़ा माना जा रहा है।
परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने बताया कि छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट spumandiexam.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया।
वहीं, कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि छात्रों की यह सफलता उनकी मेहनत और संकल्प का प्रतिफल है।
No comments