Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में सात दिवसीय NSS शिविर हुआ संपन्न।

आनी खण्ड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पर आयोजित शिविर संपन्न हो ग...

आनी खण्ड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश में रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) पर आयोजित शिविर संपन्न हो गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दुनी चंद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकम में मौजूद रहे ।
 स्वयं सेवकों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया।
 मुख्य अतिथि ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयंसेवियों को सामाजिक कार्यों व सेवाओं के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए।
 उन्होंने नशे से दूर रहने पर बल देते हुए ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील भी की।
 इस कार्यक्रम के अधिकारी इतिहास प्रवक्ता बृजलाल ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारी दी । इस शिविर में विभिन्न स्रोत समन्वयक एवं विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
 सात दिवसीय इस शिविर में बच्चों ने स्कूल परिसर को साफ करके स्वच्छ व सुंदर बनाया तथा स्वयंसेवियों द्वारा साफ सफाई हेतु गोद लिए गए खनेऊल गांव के समीपवर्ती प्राकृतिक जलस्रोत की भी साफ किया गया। शिविर में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
 

No comments