Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मुस्कान नेगी ने उतीर्ण की सहायक आचार्य संगीत की परीक्षा,दृष्टिबाधित होने पर भी हासिल किया मुकाम।

“कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो” इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है  चिड़गांव की कुमा...

“कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”
इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है  चिड़गांव की कुमारी मुस्कान नेगी ने।
राष्ट्रीय गोल्डन वॉइस व उड़ान आईडल की विजेता एवम् 2017-2020-2022 में हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग की ब्रांड एंबेसेडर रही कुमारी मुस्कान नेगी ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत कॉलेज में सहायक आचार्य संगीत तक का सफ़र तय किया है। दृष्टिबाधित होने के बावजूद भी सभी तरह की बाधाओं को चीरते हुए मुस्कान ने ये मुकाम हासिल किया है। जो सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
 
शिमला के चिड़गांव के सिधांस गांव की रहने वाली मुस्कान संगीत विषय में पीएचडी कर रही है। मुस्कान का सपना शुरू से ही एक शिक्षक बनने का था। दृष्टिबाधित होने के बावजूद भी मुस्कान ने ु यूजीसी नेट और जेआरएफ की कठिन परीक्षा पास की।  

प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 200 नेत्रहीन गायकों ने भाग लिया और मुस्कान ने न केवल अन्य गायकों को पीछे छोड़ दिया बल्कि “ऑडियंस पोल” में भी प्रथम स्थान पर रहीं  थी। 2018 में अमेरिका में जाकर भी मुस्कान संगीत के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी है। हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए परीक्षा परिणाम में वह सफल हुई है।

No comments