Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मणिकर्ण हुड़दंग मामले की जांच करने मणिकर्ण पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू एसआइटी में शामिल अधिकारियों के साथ की बैठक।

जिला कुल्लू के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गत दिनों पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा मचाए गए हुड़दंग व तोड़फोड़ मामले में डीजीपी ...

जिला कुल्लू के धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गत दिनों पंजाब के श्रद्धालुओं द्वारा मचाए गए हुड़दंग व तोड़फोड़ मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने शनिवार को मणिकर्ण का दौरा किया 
डीआईजी मध्य रेंज और एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने इस हुड़दंग मामले में दर्ज केस की जांच तेज करने को कहा तथा इस दौरान उन्हें पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन हुड़दंगियों के चेहरों को पहचाना गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुड़दंगी पहचाने गए हैं, वहीं कुछ दोपहिया वाहनों के नंबर ट्रेस होने से पुलिस हुड़दंगियों तक पहुंचेगी। 

डीजीपी ने कहा कि जल्द ही एसआईटी हुड़दंगियों को गिरफ्तार करेगी। तोड़फोड़ कर इन लोगों ने संपत्ति को भी नुक्सान पहुंचाया है। इसके अलावा संजय कुंडू ने सुरक्षित पर्यटन बरकरार रखने पर भी चर्चा की और आवश्यक कदम उठाने के साथ नशा कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति अपनाने को कहा है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें कई बिंदुओं पर उन्होंने चर्चा की और फीडबैक लिया।

No comments