Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आउटर सिराज भवन कुल्लू में आयोजित हुई आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक।

ज़िला कुल्लू आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आउटर सिराज भवन कुल्लू में आयोजित की गई ।  जिसकी अध्यक्षता ...

ज़िला कुल्लू आउटर सिराज वेलफेयर एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आउटर सिराज भवन कुल्लू में आयोजित की गई ।  जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दया नंद कश्यप ने की । इस बैठक में आउटर सिराज के विभिन्न मुद्दों व समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही गत वर्ष के बारे में चर्चा की गई। बैठक में सर्वप्रथम संस्था के महासचिव दलीप ठाकुर और संस्था के अध्यक्ष दया नंद कश्यप ने सभी सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन किया। ततपश्चात संस्था के विषय पर चर्चा की गई और आगामी रूपरेखा तैयार की । संस्था के सह सचिव एवं प्रैस सचिव नीरज शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था कुल्लू में विभिन्न परिस्थितियों में आउटर सिराज की जनता की हर संभव सहायता करती आई है और भविष्य में भी जब कभी किसी को कोई समस्या होगी उसका संस्था डट कर सामना करेगी। संस्था के मुख्य सलाहकार एस.आर. आज़ाद ने भी अपने विचारों में हर संभव सहयोग करने की बात की उन्होंने यह भी कहा कि आउटर सिराज के लोगों की सुविधा के लिए बने भवन के रख रखाव की उचित व्यस्था की जाएगी। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भी क्षेत्र की समस्याओं को साँझा किया और उन समस्याओं को सुलझाने का हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार,संस्था के अध्यक्ष दयानंद कश्यप  मुख्य सलाहकार एस.आर.आज़ाद, महासचिव दलीप ठाकुर, सह सचिव एवं प्रैस सचिव नीरज शर्मा,कोषाध्यक्ष जगदीश ठाकुर , नरोतम ठाकुर,अनिल ठाकुर, लालचंद, सुभाष,केशव शर्मा, सतपाल, रोहित,सुंदर,सुरेश कुमार, नीतेश, लालचंद, संदीप शर्मा, राहुल, सीताराम,मनोज,शिव राम, किशोरी लाल,अशोक कुमार, संजय , चंदन, लकी,हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे ।

No comments