Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, सुक्रिति शर्मा ने 663 अंक लेकर स्कूल में हासिल किया प्रथम स्थान।

जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।  वीरवार को घोषित ...

जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 
वीरवार को घोषित हुए दसवीं कक्षा के परीक्षा  परिणाम में सुक्रिति शर्मा  ने 700 में से 663 (95%) अंक लेकर  प्रथम स्थान निहारिका ने 660 (94%) अंक लेकर रहे द्वितीय स्थान और आरची शर्मा ने  651 (93%)अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। 

इसके अलावा विदुषी ने 645, रश्मि और अविनाश ने 643 सभ्यता ने 629,ईशांत राज ने 624,मनस्वी ने 622 जबकि अदित्या ऋषि ने 604 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। 
स्कूल प्रबंधक टीआर शर्मा व प्रधानाचार्य रीना शर्मा नें इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रों, अविभावकों और विद्यालय के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 
विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत आने से विद्यालय का माहौल उत्साहपूर्ण है।

No comments