Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एबीवीपी ने शिमला में चलाया विद्यालय सदस्यता अभियान, 5000 स्कूली विद्यार्थियों को बनाएंगे सदस्य ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरे हिमाचल प्रदेश में विद्यालय सदस्यता अभियान इन दिनों जोरों पर चला हुआ है इसी के तहत शिमला जिल...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरे हिमाचल प्रदेश में विद्यालय सदस्यता अभियान इन दिनों जोरों पर चला हुआ है इसी के तहत शिमला जिला में भी विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय सदस्य अभियान चलाया है यह अभियान आगामी 2 जून तक चलने वाला है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जोकि अपने स्थापना काल वर्ष 1949 से लेकर देश हित ,समाज हित, वह छात्र हित में कार्य करते हुए आज पूरे भारत में विद्यार्थियों की पहली पसंद बना है, उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद समय-समय पर शिक्षा जगत एवं समाज में व्याप्त समस्याओं के प्रति आवाज उठा कर उसका न्याय उचित समाधान करवाने में भी सफल रहा है। इस समय विद्यार्थी परिषद का स्कूल सदस्यता अभियान पिछले 23 मई से चला हुआ है जो कि आगामी 2 जून तक चलने वाला है । इसके तहत विद्यार्थी परिषद विद्यालयों में जाकर विद्यार्थी को अपना सदस्य बना रही है।
स्कूल सदस्यता अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला में शिमला के विद्यालयों को सूचीबद्ध कर के वहां पर नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शिमला जिला में 5000 विद्यालय के विद्यार्थियों को परिषद से जोड़ने का लक्ष्य जिला शिमला के कार्यकर्ताओं ने लिया है अतः पूरे शिमला शहर के विद्यार्थी पूरे जोश के साथ विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले रहे हैं वह निरंतर छात्र हितों एवं देश समाज के हितों की रक्षा के लिए विद्यार्थी परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
अभी तक शिमला में लगभग 1100 के करीब विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले चुके हैं तथा आगामी आने वाले 2 जून तक विद्यार्थी परिषद जिला शिमला अपना यह लक्ष्य पूरा करेगी।

No comments