हिमाचल विधानसभा में 12 जून को एक दिवसीय “बाल सत्र” का आयोजन किया जा रहा है। इस बाल सत्र में 17 साल से कम आयु के 68 बच्चे भाग ले...
हिमाचल विधानसभा में 12 जून को एक दिवसीय “बाल सत्र” का आयोजन किया जा रहा है। इस बाल सत्र में 17 साल से कम आयु के 68 बच्चे भाग ले रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बाल सत्र के लिए 68 में से 63 बच्चों का चयन हिमाचल के विभिन्न जिलों से हुआ हैं, जबकि पांच बच्चे अन्य राज्यों के हैं। बाल सत्र में मुख्यमंत्री समेत मंत्री व सदस्य मौजूद रहेंगे।
इस बाल सत्र में भाग लेने के लिए हिमाचल प्रदेश सहित राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, असम और बिहार के 1085 बच्चों के आवेदन किया था। इन बच्चों ने नियमों के मुताबिक अपना वीडियो बनाकर पंजीकरण किया था। इसकी अवधि 1 अप्रैल से 25 मई थी। आखिरी चरण में बच्चों द्वारा उठाए गए मुद्दों की अहमियत एवं सुझावों की ज़रूरत के आधार पर 68 बच्चों का चयन किया गया है। सत्र के लिए 40 लड़कियों व 28 लड़कों का चयन हुआ है।
इस बाल सत्र में सुंदरनगर की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली जानवी का चयन मुख्यमंत्री के लिए हुआ है
जानवी ने वर्तमान परिदृश्य में राजनीति पर अपने विचार रखे और आज के समय में राजनेताओं और सरकार को किस तरह से काम करना चाहिए। इस पर भी अपनी राय रखी। जानवी ने कहा कि राजनीति में पढ़े लिखे लोग आने चाहिए ताकि देश व प्रदेश को ईमानदारी से आगे बढ़ाया जा सके। हालांकि जानवी बड़े होकर आईपीएस बनना चाहती हैं।
No comments