Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

.श्वाड में आयोजित अंडर -14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

आनी उपमण्डल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श्वाड में आयोजित खण्ड स्तरीय चार दिवसीय अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियो...

आनी उपमण्डल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श्वाड में आयोजित खण्ड स्तरीय चार दिवसीय अंडर-14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को  संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में 26 सरकारी तथा 3 निजी स्कूलों के लगभग 408 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिमाचल गौरव पुरस्कार से पुरस्कृत समाजसेवी मान सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ प्रधान बिशन सिंह तथा समाजसेवी हेत राम ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  स्कूल प्रशासन की ओर से प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने मुख्यातिथि सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को टोपी. मफलर व बैच पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किए । मुख्यातिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। खेलों में भाग लेने से जहाँ बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. वहीं उनमें परस्पर भाईचारे और प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है। साथ ही उन्होंने बच्चों से नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर अच्छी  शिक्षा ग्रहण कर एक सभ्य नागरिक बनने का आह्वान किया और  खेलों में  भी अच्छा प्रदर्शन  कर प्रदेश व देश का  नाम ऊँचा करने का आह्वान किया। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में विजेता रहीं टीमों व खिलाडियों को पुरस्कार से नवाजा। 
  चार दिन तक चली इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया ।
कब्बडी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग ने पहला और 
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी ने दूसरा  स्थान हासिल किया। वहीं बालीबाल स्पर्धा  में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर प्रथम  और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार  बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसडीए मिशन स्कूल आनी ने पहला और राजकीय उच्च विद्यालय ओलवा ने दूसरा स्थान झटका । जबकि योगा में भाटनीबाई प्रथम और मिशन स्कूल आनी दूसरे स्थान पर रहा । 
मार्च पास्ट में मेजबान विद्यालय शवाड ने जीत का परचम लहराया ।  वहीं फोक डांस में राजकीय कन्या जमा दो विद्यालय आनी ने पहला स्थान और  हिमालयन माडल स्कूल आनी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

No comments