Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय जमा दो विद्यालय बागा सराहन में शुरू हुई अंडर -14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता।

जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन में मंगलवार को चार दिवसीय खण्ड स्तरीय अंडर-14  छात्रा व...

जिला कुल्लू के निरमण्ड खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागा सराहन में मंगलवार को चार दिवसीय खण्ड स्तरीय अंडर-14  छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में निरमण्ड खण्ड की 27 स्कूलों की लगभग 370 छात्राएं भाग ले रही है । इस खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू  बुद्धि सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ निरमण्ड खण्ड के छात्र  व छात्राएं खेलकूद में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले यही छात्र आगामी समय में अपने क्षेत्र का नाम प्रतियोगी परीक्षा व खेलकूद प्रतियोगिता में नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस मौके पर आयोजन समिति को बच्चों को अच्छी डाइट देने के लिए 25 हजार रुपए देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने निरमण्ड खण्ड के सभी स्कूलों को ट्रेक सूट उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की।इस खेल कूद प्रतियोगिता में छात्राएं खो -खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन में भाग लेंगी । साथ ही लोकनृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर स्थानीय पंचायत उपप्रधान सालिग राम,बीडीसी सदस्य लज्जा राम,एसएमसी प्रधान बिहारी लाल,जुआगी पंचायत उप प्रधान रणजीत सिंह, चायल पंचायत उप प्रधान ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान देवी सिंह, रमेश ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments