Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ कार्य की बुद्धि सिंह ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर रखी आधारशिला।

कुल्लू जिला का बागा सराहन विश्व मानचित्र पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएगा। बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक जल्द ही पर्यटक और स्थानीय जन...

कुल्लू जिला का बागा सराहन विश्व मानचित्र पर जल्द ही अपनी पहचान बनाएगा। बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक जल्द ही पर्यटक और स्थानीय जनता इलेक्ट्रिक कार से सुहाना सफर करेंगे। मंगलवार को जिला शिकायत निवारण समिति के सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर ने सराहन से बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा दे चुकी सुक्खू सरकार जो वायदे करती है उसे धरातल पर उतारने के लिए उतनी ही तेजी से कार्य करती है। पिछले माह पूर्व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बागा सराहन के अपने दौरे के दौरान आउटर सराज और इनर सराज को जोड़ने के लिए ब्राइडल पाथ निर्माण करने की घोषणा की थी। जिसकी मंगलवार को  विधिवत रूप से आधारशिला रखी गई है। और इस कार्य को तीन से चार माह के भीतर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्राइडल पाथ निर्माण से एक ओर जहां बागा सराहन पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा वहीं दूसरी ओर आउटर सराज से इनर सराज जाने के लिए बहुत ही कम समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोग सड़क की राह देख रहे हैं लेकिन उनका सपना अब पूरा होने वाला है। ब्राइडल पाथ निर्माण से इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक कार से सफर होगा। जिसका लुत्फ स्थानीय जनता के साथ पर्यटक भी ले सकेंगे। ब्राइडल पाथ के साथ इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए थाचेधार में एक झील का निर्माण किया जा रहा है जो पर्यटन को नए पंख लगाएगा। बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए कार्य किया जा रहा है।
ब्राइडल पाथ के मौके पर पंचायत उप प्रधान सालिग राम, बीडीसी सदस्य लज्जा राम कायथ,पूर्व प्रधान चायल देवी सिंह ठाकुर,चायल उप प्रधान ओपी ठाकुर,जुआगी उप प्रधान रणजीत ठाकुर,शिल्ली पंचायत प्रधान जोगिंदर ठाकुर,स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर, अमर ठाकुर,जोगिंदर ठाकुर,नोया राम,कैलाश ठाकुर,जीवा राम ठाकर,के के कायथ,कपिल देव,माघू राम,बंटी, घनश्याम ठाकुर,चंद्र मोहन,मनोज,टिक्कम राम,चमल लाल पुजारी,पूर्व प्रधान रामदास,दलीप,मोहर सिंह,दलीप,टिक्कम राम,जोगराम,सूरत राम,नरेश,रिंकू,योगराज,चेतराम,लायक राम समेत कई लोग मौजूद रहे।

No comments