Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

युवा मण्डल बुच्छैर ने जीती स्पोर्ट्स एंड कल्चर कल्ब कोहिला द्वारा आयोजित बॉलीबॉल प्रतियोगिता ।

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कोहिला में शाडणू मेले के उपलक्ष्य पर स्पोर्ट्स एंड कल्चर कल्ब कोहिला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉली...

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत कोहिला में शाडणू मेले के उपलक्ष्य पर स्पोर्ट्स एंड कल्चर कल्ब कोहिला द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शुक्रवार को  समाजसेवी घन श्याम शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ।
  कमेटी ने मुख्यतिथि का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। समापन समारोह में राजकीय उच्च विद्यालय कोहिला की होनहार बेटियों ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसने सबका मन मोहा।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। स्पोर्ट्स एंड कल्चर कल्ब कोहिला के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष खेल मैदान कोहिला मे बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार भी प्रतियोगिता में युवा खिलाडियो ने बेहतरीन  प्रदर्शन किया है।  

मुख्यतिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने कार्यक्रम मे शामिल खिलाडी एवं जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेलो का आयोजन कर युवा बेहतरीन कार्य कर रहे है। आज के युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के लिए खेल बहुत ही जरूरी है। उन्होंने गांव के सभी युवाओं से अपील की कि वह भी खेलो से जुड़े। वह बॉलीबॉल,कब्बड्डी,क्रिकेट आदि किसी भी प्रकार के खेलों से जुड़ सकते है । उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे गांव की बेटियां बेहतरीन प्रस्तुति दे रही है। जिसके लिए उन्होंने सभी युवा खिलाडियो व स्कूलों बच्चों को बधाई दी । मुख्यतिथि ने कहा कि हम सब को असहाय,गरीब,जरूरत मंद लोगो को सहायता करनी चाहिए। युवाओं को शिक्षा, खेलो, समाजसेवा ,देश सेवा में आगे आना चाहिए। आज के युवा देश की पहचान है। खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच युवा मण्डल कमांद और युवा मण्डल बुच्छैर टीम के मध्य खेला गया। जिसमें  बुच्छैर टीम विजयी रही । समापन अवसर पर किशोरी लाल ठाकुर, स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब के प्रधान राजेश कुमार,
योगराज ठाकुर, सह सचिव मंजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,नवल किशोर,अजय ठाकुर,आदि सदस्य उपस्थित थे।
,

No comments