Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आदर्श विद्यालय आनी प्रत्येक क्षेत्र में निभा रही अग्रणी भूमिका।

 उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता धर्म सि...

 उपमण्डल मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता धर्म सिंह वर्मा तथा वेद प्रिया के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिला स्तरीय आनी मेले में चार दिन तक इकाई ने कोमल,सुनिधि, महक आदि के नेतृत्व में  रस्साकस्सी मैदान सहित मंच पर विभिन्न प्रकार से व्यवस्था स्थापित करने में सराहनीय योगदान दिया। 
       आदर्श विद्यालय आनी की एन.एस.एस इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रधानाचार्य अमर चौहान की अध्यक्षता में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया ।

इसमें भाषण ,चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह वर्मा तथा वेद प्रिया ने सभी विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की । प्रधानाचार्य अमर चौहान ने एन.एस.एस. स्वयंसेवियों की समस्त गतिविधियों की प्रशंसा की तथा नशे के विरुद्ध आगे आने की अपील की । कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पारितोषिक दिए गए तथा उपस्थित सभी एन.एस. एस. स्वयंसेवियों को अल्पाहार दिया गया। इस मौके पर समस्त एन.एस.एस. स्वयंसेवी तथा पाठशाला स्टाफ मौजूद रहे।

No comments