जिला कुल्लू के सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में वीरवार को स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया ...
जिला कुल्लू के सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शैंशर में वीरवार को स्कूल प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में आयोजित होने वाली सैंज खण्ड की अंडर- 14 छात्रा वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता की समीक्षा की गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिक्षा खण्ड सैंज की अंडर 14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इस बार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैंशर में 6 से 9 जून तक किया जाए गा। जिसमें सैंज घाटी के 17 विद्यालयों की लगभग 300 छात्राएं विभिन्न खेल कूद प्रतिस्पर्धाओं में शामिल होगी। इस बाबत आज विद्यालय ने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राज कुमार नेगी ने बताया कि इस विशेष बैठक में खण्ड स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति विद्यालय का सहयोग करेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपमण्डलाधिकारी बंजार हेम राज वर्मा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।इस बैठक में समिति ने यह निर्णय भी लिया कि विद्यालय में रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार से एक शिष्टमण्डल शीघ्र भेंट करेगा, गौरतलब है कि विद्यालय में वर्तमान समय में प्रवक्ता अंग्रेजी, प्रवक्ता हिंदी ,प्रवक्ता अर्थशास्त्र , टीजीटी विज्ञान ,कार्यालय अधीक्षक , उपाधीक्षक के पद खाली चल रहे हैं। जिसके कारण शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
No comments