Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सोलन में नेपाली से पकड़ी पांच लाख की चरस, एक किलो 876 ग्राम नशे संग दबोचा ।

6 जुलाई।   Charas worth five lakhs seized from Nepali in Solan, one kg 876 grams caught with drugs  एएनटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक...





6 जुलाई। 

Charas worth five lakhs seized from Nepali in Solan, one kg 876 grams caught with drugs

 एएनटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किलो 876 ग्राम नशे संग दबोचा।

स्टेट सीआईडी की एएनटीएफ टीम ने नशा पर शिकंजा कस दिया है। स्टेट सीआईडी की एएनटीएफ टीम ने सोलन के पास एक व्यक्ति को पांच लाख रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ टीम ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 876 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान  निवासी पाताल कटेरी नेपाल हाल निवासी ग्राम कदारी खुर्द सोलन के रूप में हुई है। एएनटीएफ टीम ने चरस की खेप पकडऩे के बाद मामले की जांच सोलन पुलिस को सौंप दी है। एएनटीएफ स्टेट सीआईडी शिमला रेंज की टीम ने सोलन के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भीम बहादुर नाम के व्यक्ति के कब्जे से पांच लाख रुपए की 1.876 किलोग्राम चरस पकड़ी है। एएसपी एएनटीएफ निशचिंत नेगी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments