Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

झाकड़ी में रंजना शुक्ला द्वारा 21 दिवसीय योग शिविर में लोगों को हुए चौकाने वाले फ़ायदे।

  6 जुलाई। गुर दास जोशी। ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर बुशैहर। Surprising benefits people got in 21 day yoga camp by Ranjana Shukla in Jhakdi. ज़िला...




 

6 जुलाई।

गुर दास जोशी।

ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर बुशैहर।

Surprising benefits people got in 21 day yoga camp by Ranjana Shukla in Jhakdi.

ज़िला शिमला के रामपुर बुशैहर उप मण्डल के अंतर्गत झाकड़ी कस्बे में निरमण्ड निवासी रंजना शुक्ला द्वारा इक्कीस दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योग आसान व प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों,बूढ़ों और युवाओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। प्रशिक्षण उपरांत प्रतिभागियों को अदभुत परिणाम प्राप्त हुए। प्रतिनाभियों ने ज़ारी प्रैस ब्यान में कहा कि उन्हें कई अधरंग,तीन साल पुरानी सर्वाइकल,मोटापा,पांच साल पुरानी स्किन एलर्जी आदि ठीक हुई। प्रशिक्षक रंजना का कहना है कि लोगों को इतना फायदा  हुआ कि ये सच मे उनके लिए भी चौंकाने वाली बात है। उन्होंने आम जन मानस से योग करने का संदेश दिया है।




No comments