Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बांग्‍लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से की संन्‍यास लेने की घोषणा।

बांग्लादेश को वनडे विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में बांग्लादेश के एक दिवसीय कप्तान तमीम इकबाल ने ...

बांग्लादेश को वनडे विश्व कप से पहले बड़ा झटका लगा है। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में बांग्लादेश के एक दिवसीय कप्तान तमीम इकबाल ने भारत में विश्व कप शुरू होने से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने गुरुवार को चट्टोग्राम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। अफगानिस्तान से हारने के एक दिन बाद संन्यास की घोषणा की। तमीम ने कहा कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच उनकी जिंदगी का आखिर मैच था। 

तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 241 वनडे मैचों की 239 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 36.62 की औसत से 8313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 56 अर्धशतक जड़े। वहीं उनका हाई स्कोर 158 रनों का रहा वनडे करियर में तमीम ने 918 चौके और 103 छक्के लगाए।
तमीम इकबाल उन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाया है। तमीम ने अपने टेस्ट करियर में 10, वनडे में 14 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है।

No comments