Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुई बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान व उसके पुर्नस्थापन के कार्य की समीक्षा बैठक ।

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान व उसके उपरांत...

उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान व उसके उपरांत पुनर्स्थापन के कार्य की समीक्षा बैठक की गई । उन्होंने संबंधित विभागों को  उनके क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन कर  कर  प्राथमिकता के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ताकि राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि(स्टेट डिजास्टर मिटिगेशन फण्ड )  से वित्तपोषण सुनिश्चित बनाया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में व्यास नदी में  बाढ़ आने से हर वर्ष भारी नुक़सान होता है।इसी को देखते पलचान से औट तक व्यास नदी के दोनों ओर तटीकरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करे ताकि इसे प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जा सके।

आशुतोष गर्ग ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ऐसे स्थलों  ,कटराई,रांगड़ी,पतली कुहल,जवाहर नवोदय स्कूल ,सब्जी मंडी भुन्तर, जीया, पारला भुन्तर , पिरडी व आनी बाजार  सहित जहां बाढ़ से सर्वाधिक नुक़सान पहुंचा है  के तटीकरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए । ताकि राज्य आपदा न्यूनीकरण  निधि को धनराशि मंजूरी के लिए भेजा जा सके।उन्होंने सभी  विभागों को   आपदा  प्रबधन के दिशा निर्देश अनुसार निर्धारित प्रपत्र पर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए ।

उपायुक्त  ने लोक निर्माण विभाग को मुख्य मार्गो के साथ साथ प्राथमिकता के आधार पर सम्पर्क मार्गो की पुर्नबहाली सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए । उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को भी अवरुद्ध मार्गो  के  पुर्नबहाली   के लिए सप्ताह के भीतर विस्तृत  आंकलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

आशुतोष गर्ग ने कहा कि ग्रमीण क्षेत्रो में रास्तो व पुलियों को बारिश के कारण भारी नुक़सान पहुंचा है। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को रास्तो व पुलियों को हुए नुक़सान का आंकलन करने के निर्देश दिए । जो क्षेत्र  रास्तो व पुलियों के क्षतिग्रस्त होने से अन्य स्थानो से पूरी तरह कट चुके है  को प्राथमिकता देने को कहा तथा हर पंचायत से प्राथमिकता के आधार पर 5 -5 मामले भेजने को कहा।

उन्होंने वन विभाग को भी ब्राइडल मार्गो  व नालो व खड्डों के किनारों को बारिश से हुए नुक़सान का आंकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने उपमण्डलाधिकारियों व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को बाढ़ के कारण नदियों के बीच बने टापुओं का निरक्षण कर नदियों का सुचारू करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।

आशुतोष गर्ग ने जिले के ऐसे स्कूलों जो बाढ़ या भूस्खलन से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये  की रिपोर्ट पेश करने को कहा तथा जब तक इनका पुनः निर्माण नहीं होता तब क्लासों को  आरम्भ करने के लिए उप निदेशक शिक्षा को वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए ।

आशुतोष गर्ग ने ऐसे  लोग जिनके मकान व सारी जमीन बाढ़ में बह जाने से भूमिहीन हो गए हैं कि सूची तैयार करने के निर्देश दिए ।उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को वन विभाग की थर्ड क्लास भूमि  चिन्हित करने को कहा तथा मामला सरकार को भेजने को कहा ताकि भूमिहीन ब्यक्तियों को घर निर्माण के लिए तीन,- तीन विशवा जमीन दी जा सके।

उपायुक्त ने पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को जो अवरुद्ध मार्ग यातायात के लिए खोल दिए हैं पर बसे चलाने के निर्देश दिए।

बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशान्त सरकेक ने किया।

बैठक में उपमण्डलाधिकारी कुल्लू विकास शुक्ला, उपमण्डलाधिकारी बंजार हेम चंद वर्मा, एएसपी आशीष शर्मा, एस ई जलशक्ति विनोद ठाकुर, एसई लोकनिर्माण राजेश शर्मा, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी,परियोजना अधिकारी  जयबन्ति, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

No comments