जालंधर- फैक्ट्री में गाय काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामला आदमपुर के गांव धोगड़ी से सामने आया है। आपको बता दें कि पुलिस...
जालंधर- फैक्ट्री में गाय काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मामला आदमपुर के गांव धोगड़ी से सामने आया है।
आपको बता दें कि पुलिस ने फैक्ट्री से 13 मुस्लिम युवकों को क्विंटल के हिसाब से गाय के मांस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शिव सेना नेताओं ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फैक्ट्री में गायों को काटा जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 13 युवक ट्रक में गाय का मांस भर रहे थे।
इस दौरान पुलिस टीम ने मांस से भरा एक बक्सा भी बरामद किया है. मौके से पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस की ओर से फैक्ट्री के मालिक की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गाय का मांस अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री काफी पुरानी है और बंद हो चुकी थी। पूरे पंजाब से गायें यहाँ लायी जाती थीं और काटी जाती थीं। अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ज्यादातर युवक बांग्लादेश के हैं।
No comments