Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब, पुलिस कमिश्नर की WhatsApp पर फोटो लगा कर रहे थे साइबर क्रिमिनल गलत काम, Call Record हुई वायरल,

ABD NEWS न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के साइबर क्रिमिनल टाइप के अपराधी लगातार भोले-भाले लोगों को ठगने ...

ABD NEWS न्यूज़ लुधियाना : लुधियाना शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां के साइबर क्रिमिनल टाइप के अपराधी लगातार भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए रोजाना नया ढंग आजमा रहे हैं। ऐसा ही एक साइबर ठगों का नया कारनामा सामने आने से पुलिस विभाग भी हैरान है। दरसअल मामला लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की डी. पी. लगाकर साइबर ठगों द्वारा ठगी करने का समाने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऑडियो-वीडियो की बातचीत चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक ठग किसी व्यक्ति के भाई को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए मांग रहा है और जिस वाट्सएप से बात कर रहा है, उस पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की फोटो लगाई हुई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें 960-790- 5942 व्हाट्सएप नंबर दिखाई दे रहा है। उस पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की फोटो लगी हुई है। वहीं सामने वाला खुद को पुलिस वाला बता रहा है और किसी को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए मांग कर रहा है। वह व्यक्ति से कह रहा है कि वह पैसे बैंक अकाऊंट में जमा करवा दे। बिना फोन को काटे वह बैंक जाए, मगर सामने से व्यक्ति भी शातिर था जिसे पता चल गया था कि यह कोई पुलिस वाला या अधिकारी नहीं है, बल्कि कोई साइबर ठग उसे ठगने का प्रयास कर रहा है। उसने ठग से हुई सारी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह भी पता चला है कि पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में पता चल गया है और अंदरखाते इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

No comments