सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लो...
सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक की पहचान गोपी पुत्री मीनु राम 14 वर्ष और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु उम्र 62 वर्ष इस हादसे के शिकार हो गए । दोनो शवों को गाँव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला है । इसके अलावा ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में स्कूल मैदान सहित कई घर भूसंख्लन की चपेट में आ गए है।। जिसके नीचे के गांवों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। प्रशासन की तरफ से 50 हज़ार रुपये फौरी राहत पीड़ित परिवार को दी गई है ।
No comments