Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी नुकसान

 सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लो...



 सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।




मृतक की पहचान गोपी पुत्री मीनु राम 14 वर्ष और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु उम्र 62 वर्ष इस हादसे के शिकार हो गए  । दोनो  शवों को  गाँव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला है । इसके अलावा ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में स्कूल मैदान सहित कई घर भूसंख्लन की चपेट में आ गए है।। जिसके नीचे के गांवों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। प्रशासन की तरफ से 50 हज़ार रुपये फौरी राहत पीड़ित परिवार को  दी गई है ।

No comments