Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

रूस की राजधानी मॉस्को पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है यूक्रेन, बिगड़ सकते हैं हालात

 एक तरफ दुनिया भर के देश रूस-यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, दूसरी तरह दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कि...


 एक तरफ दुनिया भर के देश रूस-यूक्रेन युद्ध का शांतिपूर्ण समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, दूसरी तरह दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. हाल-फिलहाल में यूक्रेन ने रूस पर जवाबी हमले किये हैं, जिससे खतरा बढ़ता दिख रह है. रूस ने सोमवार को दावा किया कि उसने मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में ड्रोन को मार गिराया है, जो यूक्रेन की तरफ से किया गया हमला था. यूक्रेन की ओर से किये जा रहे हमले को लेकर कलूगा क्षेत्र के गवर्नर व्लादिस्लाव शापशा ने टेलीग्राम पर जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी को निशाना बनाकर ड्रोन हमलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में रूस ने मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के ड्रोन को नष्ट किए जाने के बाद किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि खतरे को देखते हुए मॉस्को के दूसरे सबसे बड़े हवाई अड्डे पर कुछ वक्त के लिए उड़ानों का परिचालन रोक दिया गया. रूस ने किया एंटी एयरक्राफ्ट डिफेन्स सिस्टम का यूज उन्होंने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन को मास्को में तैनात एंटी एयरक्राफ्ट डिफेन्स सिस्टम की मदद से मार गिराया गया है. इससे पहले रूस ने गुरुवार को कहा था कि उसने अपने क्षेत्र में सात ड्रोन गिराए हैं, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि हाल के दिनों में रूसी क्षेत्र पर यूक्रेनी ड्रोन हमले बढ़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की तरफ से किये जा रहे ड्रोन हमलों में मास्को और क्रीमिया प्रायद्वीप को निशाना बनाए जाने का प्रयास रहता है. रूस ने किया पलटवार यूक्रेन के ड्रोन ने शुक्रवार देर रात क्रीमिया के पास काला सागर में एक रूसी ईंधन टैंकर पर हमला

No comments