Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

15 अगस्त को हर घर तिरंगा मुहिम, डाक विभाग ने चलाया अभियान डाकघर में मिलेगा झंडा

 केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम के तहत इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरा देश देशभक्ति से ओतप्रोत दिखेगा। हर घर पर ...


 केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा मुहिम के तहत इस बार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरा देश देशभक्ति से ओतप्रोत दिखेगा। हर घर पर तिरंगा झंडा लहराते हुए नजर आएगा। डाक विभाग के माध्यम से घर-घर तिरंगा पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति नजदीकी डाक घर से तिरंगा प्राप्त कर सकेगा।
इस संदर्भ में डाक विभाग ने जनजागरण अभियान भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सुबह के समय पूरे बिलासपुर शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। बैनर उठाए डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने परिजनों के साथ शहर के प्रबुद्धवर्ग को साथ लेकर गुरूद्वारा व रौड़ा सेक्टर होते हुए गांधी मार्केट और फिर गुरूद्वारा मार्केट व पूर्णम मॉल होते हुए फिर से डाक विभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन किया। इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा मुहिम के प्रति जागरूक किया गया। उधर, मुख्य डाकघर बिलासपुर के डाकपाल संजय कुमार ने बताया कि हजारों की संख्या में तिरंगे झंडे कार्यालय पहुंच गए हैं, जहां से आगे मेन ब्रांच व अन्य ब्रांच को वितरण किया जाएगा।
चरणवद्ध तरीके से तिरंगे स्लॉट में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमैन अपने-अपने क्षेत्रों में स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थानों में जाकर इस मुहिम के बारे में जागरूक करेंगे ताकि पंद्रह अगस्त के दिन हर परिवार अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा लगाए। इससे देशभक्ति की भावना विकसित होगी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकालकर जागरूकता का संदेश दिया गया। 15 अगस्त को हर घर की छत पर तिरंगा लहराएगा। इस संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

तीन प्रतिशत बढ़ेगा डीए, जाहिर है

No comments