Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

टीम गोली 12 अगस्त को पतलीकूहल के मेला ग्राउंड में करेंगी रक्तदान शिविर का आयोजन।

ज़िला कुल्लू में हाल ही में आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रद्धांजलि के रूप में  टीम गोली द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शि...

ज़िला कुल्लू में हाल ही में आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रद्धांजलि के रूप में  टीम गोली द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा , टीम गोली के सदस्यों ने बताया कि काफी समय से जिला कुल्लू में रक्त की कमी चल रही है और आपदा के दौरान इनकी समस्त टीम भी ज़िला प्रशासन के साथ आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन में व्यस्त रहे , लेकिन अब धीरे- धीरे स्तिथि सामान्य हो रही है और कुल्लू मनाली सड़क मार्ग भी दोनों तरफ से बहाल हो गया है तो ऐसे में इनकी टीम ने तय किया कि आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को श्रदांजलि समर्पित करने के लिए 12 अगस्त को पतलीकूहल के मेला ग्राउंड में  एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके लिए आज उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग को मुख्यातिथि के लिए निमंत्रण दिया गया  समस्त गोली टीम के सदस्यों ने जिला कुल्लू में पतलीकूहल के आसपास लोगों से अपील की है कि 12 अगस्त को पतलीकूहल मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले शिविर में (सुबह 11 बजे से ) अधिक से अधिक  लोग आकर रक्तदान कर आपदा त्रासदी में हुए जानमाल के नुकसान को समर्पित श्रद्धांजलि अर्पित करें।

No comments