Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब से खबर, ASI के खिलाफ हुई एफआईआर, कार में से बरामद हुआ यह समान

 मालेरकोटलाः रिश्वत के मामले से जुड़ी खबर मिली है। बता दे पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब- इंस्पेक्टर ( ए...

 मालेरकोटलाः रिश्वत के मामले से जुड़ी खबर मिली है। बता दे पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सिटी-1 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब- इंस्पेक्टर ( एएसआई) के खिलाफ मालेरकोटला जिले के गांव हिमताना निवासी जगतार सिंह से 10,000 रुपए रिश्वत लेने के दोष अधीन केस दर्ज किया है। 

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जगतार सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि मुलजिम एएसआई ने आईपीसी की धारा 420, 406, 120-बी, 506 के अंतर्गत थाना सिटी-1 मालेरकोटला में दर्ज एफआई आर नंबर 123 तारीख़ 19- 05- 2022 में से उस ( शिकायतकर्ता) के लड़के पवनप्रीत सिंह का नाम निकलवाने के एवज में रिश्वत के तौर पर 50,000 रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता ने यह भी दोष लगाया कि उक्त एएसआई पहले ही उससे 10 हज़ार रुपए ले चुका है।

शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने मुलजिम एएसआई को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया परन्तु मुलजिम विजीलैंस की टीम को देख कर शिकायतकर्ता से प्राप्त की 10,000 रुपए रिश्वत सहित अपनी स्विफट कार में मौके से फ़रार हो गया। 

इसके तुरंत बाद हरकत में आई विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उसका पीछा किया तो बालद कैंचियाँ (भवानीगढ़) के नज़दीक उसकी कार बरामद हुई। 

इस दौरान कार की चैकिंग की गई तो उसमें से 460 ग्राम भुक्की और 9 ग्राम अफ़ीम के इलावा रिश्वत के 10,000 रुपए बरामद हुए।


News from Punjab, FIR against ASI, this item recovered from the car

No comments