ABD NEWS- आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में जोश के साथ मनाया गया। वही बात करे कुल्लू की तो यहां भी निरमंड में उपमण्डल स्तरीय स्व...
ABD NEWS- आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में जोश के साथ मनाया गया। वही बात करे कुल्लू की तो यहां भी निरमंड में उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
उप मण्डल अधिकारी ( नागरिक) एवम उप मण्डल दण्ड अधिकारी मन मोहन सिंह ( हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं,अधिकारी) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान वीरों को याद किया और बरसाती आपदा में दिवंगत व्यक्तियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों,हिमाचल गृह रक्षकों, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एण्ड गाइड के स्वयं सेवियों ने भव्य परेड में हिस्सा लिया।
पुलिस टुकड़ी के परेड कमांडर मुख्य आरक्षी नवनीत,गृह रक्षक दल के प्लाटून कमांडर मुख्य आरक्षी टीका नन्द,स्थानीय महाविद्यालय व विद्यालय की एनसीसी एसडी/जेडी/एस डब्ल्यू/जे डब्ल्यू कैडेट्स की टुकड़ी अंडर ऑफिसर निकिता और स्कॉट एण्ड गाइड की टुकड़ी चंद्रकांत के नेतृत्व में मार्चपास्ट आयोजित किया गया।
निरमण्ड क्षेत्र से हाल में ही प्रदेश सरकार में तहसीलदार जितेंद्र और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरीक,गुलशन, अजय शुक्ला,संजय दत्त,पवित्र नेगी,पदम सिंह,अनिल कुमार , एसडीओ मनीष,यश पाल, पीयूष, आईआईटी गोहाटी में रिसर्च स्कॉलर उदित शर्मा आदि उच्च पदों पर नियुक्त अभ्यर्थियों को मफलर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राजकीय सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा सामाजिक सेवाओं नशा निवारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान ग्राम पंचायत जगात खाना सतीश ठाकुर,खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन मिकमर छेरिंग,महिला सशक्तिकरण में बेहतरीन कार्य करने के लिए रिटायर्ड एल एस ओ सुरेन्द्र कौर और श्रीखण्ड महादेव यात्रा में मुफ्त भंडारा आयोजित करने वाले समाजसेवी गोविन्द शर्मा को भी सम्मान दिया गया।
इस मौके पर तहसीलदार जय गोपाल शर्मा,खण्ड विकास अधिकारी मरीकना देवी,अध्यक्षा नगर पंचायत ममता रानी, उपाध्यक्ष विकास शर्मा,कोषाधिकारी दलीप शरोट, तहसील कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार और एस.एच.ओ. एमडी शर्मा,पदम मेहता स्कॉट एण्ड गाइड प्रधारी,एनसीसी प्रभारी रवि ठाकुर,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दलीप शर्मा,महासचिव सन्नी दन्याल आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने उपमण्डल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को एक यादगार बनाया और इस जलसे में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Sub-division level Independence Day function organized in Nirmand, these employees were honored
No comments