Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब में फिर बनी बाढ़ जैसी स्थिति, इन नदियों का जल स्तर पहुंचा खतरे के निशान पर, अलर्ट जारी

 ABD NEWS-: पंजाब में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है।रिपोर्ट के मुताबाक सतलुज नदी पर बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध भाखड़ा...

 ABD NEWS-: पंजाब में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बनती हुई नजर आ रही है।रिपोर्ट के मुताबाक सतलुज नदी पर बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध भाखड़ा बांध और ब्यास नदी पर बना पोंग बांध दोनों खतरे के निशान पर पहुंच गए हैं। करीब 35 साल बाद भाखड़ा के गेट 10 फीट से ज्यादा खोले गए हैं। इसके साथ ही पौंग बांध से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

भाखड़ा बांध के फ्लड गेट सोमवार को 12 फीट तक खोल दिए गए। रविवार को जलस्तर 1678 फीट तक पहुंच गया था, जो सोमवार को फ्लड गेट खोलने के बाद घटकर 1677 फीट पर आ गया। जिसके बाद रात करीब 9 बजे फ्लड गेट का लेवल कम हो गया।

 कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस खुद बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में रात में जलस्तर घटने लगा है. लेकिन हरसा बेला में स्थिति खराब है. हालात पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना मदद कर रही है।

उधर, प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की विशेष ड्यूटियां लगाई हैं, जो निर्धारित समय के दौरान गांवों में तैनात रहेंगे। पानी अधिक होने के कारण नाव से बचाव कार्य चलाना मुश्किल हो रहा है. जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर रोपड़ की ओर से बचाव कार्य के लिए एक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है और सेना से यह मदद लेने के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है।

स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद पंजाब सरकार ने वायुसेना और थल सेना से वायुसेना की मदद करने को कहा. इसके अलावा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और डी.सी. कार्यालय अलर्ट पर हैं।

मार्शल एकेडमी और पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के ग्राउंड को हेलीपैड के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. हरजोत बैंस ने कहा कि जहां लोगों को नाव लेने में दिक्कत हो रही है, वहां जरूरत पड़ने पर उन्हें एयर लिफ्ट भी मुहैया कराई जाएगी।


उधर, पौंग बांध की बात करे तो ब्यास की हालत खराब होती जा रही है। बीती रात पौंग बांध से 1.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो आने वाले दिनों में बढ़ सकता है।

 डीसी गुरदासपुर कोमल मित्तल ने कहा कि ब्यास के आसपास के गांवों में पानी घुस गया है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद गुरदासपुर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीसी मित्तल ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भंगाला में राहत शिविर लगाया गया है। इसके साथ ही गुरुद्वारों और स्कूलों में भी राहत शिविर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा एस.डी.आर.एफ इलाके में टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगों को निकालने का काम जारी है।इस आपदा से निपटने के लिए तैयारी की गई है।

Flood-like situation again in Punjab, water level of these rivers reaches danger mark, alert issued


No comments