Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी ने फहराया तिरंगा पुलिस, होमगार्ड - एन सी सी की टुकड़ियों ने दी सलामी

  ABD NEWS जालंधर : जालंधर शहर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाया गया । इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के...

 




ABD NEWS जालंधर : जालंधर शहर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाया गया । इस अवसर पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डिप्टी स्पीकर ने आजादी दिवस पर जहां तिरंगा फहराया, वहीं पर उन्हें पंजाब पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी की टुकड़ियों ने सलामी दी। डिप्टी स्पीकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एमपी सुशील कुमार रिंकू, विधायक रमन अरोड़ा,राजविंदर कौर थिआरा और सुरिंदर सिंह सोढी मौजूद थे। स्कूली बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीटी शो और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। स्कूलों के बच्चों ने स्टेडियम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पंजाबी संस्कित की झलक दिखाई। लड़कियों ने बोलियां डालकर जहां गिद्दा डाला वहीं गबरूओं ने भगंड़ा डाला। इस अवसर पर बच्चों के फौजि की ड्रेस पहन कर और देशभक्ति के गीतों पर आजादी में पंजाब के योगदान की झलक भी दिखाई। डिप्टी स्पीकर इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। डिप्टी स्पीकर दिव्यागों को जहां ट्राई साइकिल भेंट किए वहीं वह जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भी दी । इस जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आने के लिए प्रशासन ने 4 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। प्रशासन ने कार्यक्रम में आने वालों के लिए सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक के दोनों तरफ, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक दोनों तरफ, स्टेडियम की बैक साइड पर टैंकी वाली गली में और सिटी अस्पताल से एपीजे स्कूल की तरफ दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।


No comments