Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर शहर दूषित पेयजल से मंडरा रहा बीमारियों का खतरा

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शहर में दूषित पानी की सप्लाई की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। संजय गांधी नगर में हैजे के माम...



 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : शहर में दूषित पानी की सप्लाई की वजह से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। संजय गांधी नगर में हैजे के मामले सामने आने के बावजूद शहर के कई इलाकों में दूषित पानी की सप्लाई की वजह से लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। सेहत विभाग हाई रिस्क इलाकों में सर्वे करवाने और क्लोरीन की गोलियां बांटने की बात कर रहा है और नगर निगम स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के दावा कर रहा है। इसके बावजूद दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। सेहत विभाग ने हाई रिस्क इलाकों में 30 के करीब पानी के सैंपल भरे थे। इनमें से 18 के करीब सैंपल फेल हो गए हैं। गत दिवस संजय गांधी नगर इलाके से 63 के करीब डायरिया के मामले सामने आए थे और दो डायरिया के संदिग्ध मरीजों की मौत भी हुई थी। अजीत नगर, बलदेव नगर, गुलाब देवी रोड, शिव नगर, गांधी कैंप, राम नगर, भार्गव कैंप सहित अनेक इलाकों में लोगों ने दूषित पानी की वजह से रोष प्रदर्शन भी किए। अजीत नगर में रहने वाले रोशन लाल का कहना है कि वर्षा के बाद पानी से बदबू आने लगी है। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा का कहना है कि सेहत विभाग की ओर से मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। समस्या, का समाधान करने के लिए एसएमओ स्तर के अधिकारियों की निगरानी के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं। विभाग की टीमें सर्वे कर क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं और लोगों को बचाव संबंधी जागरूक कर रही हैं।

No comments