Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर शहर इनोसेंट हार्ट्स की तरफ से "मेरी माटी-मेरा देश" पर निकाली साइकिल रैली

  ABD NEWS जालंधर : जालंधर शहर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की तरफ से ग्रीन माडल टाउन स्कूल मे आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए " मेरी माटी मेर...

 

ABD NEWS जालंधर : जालंधर शहर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की तरफ से ग्रीन माडल टाउन स्कूल मे आजादी के अमृत महोत्सव मनाते हुए " मेरी माटी मेरा देश "के अंतर्गत साइकिल रैली (साइक्लोथान) निकाली गई। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक, साइक्लिस्ट भी शामिल हुए। सभी के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीमें व एंबुलेंस भी साथ-साथ रही। इस रैली में शामिल करीब एक हजार सदस्यों की तरफ से देश की रक्षा, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाने का संदेश दिया गया। डायरेक्टर सीएसआर डा. पलक बौरी गुप्ता ने तिरंगे के रंग के गुब्बारे हवा में छोड़ कर रैली को शुरू करवाया।


विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी, मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों ने सभी साइकिल डायरेक्टर मेडिकल सर्विसेज डा. चंद्र चालकों का रैली के अंतिम पड़ाव में बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आफ (फिनिशिंग लाइन) ढोल की थाप के स्कूल्स शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव साथ स्वागत किया गया। चेयरमैन डा. डायरेक्टर आफ कालेजिस आराधना बौरी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को बौरी, डा. रोहन बौरी और प्रबंधकीय खूब सराहा गया।

No comments