Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर के CP Kuldeep Chahal ने SHO को दिए ये सख्त निर्देश

जालंधर। (kuldeep chahal cp jalandhar crime meeting) पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और एस.एच.ओज़ को निर्देश दिए हैं...

जालंधर। (kuldeep chahal cp jalandhar crime meeting) पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों और एस.एच.ओज़ को निर्देश दिए हैं कि ड्रग मामलों में सख्ती बरती जाए। ड्रग तस्करों का नैटवर्क तोड़ कर उनकी प्रोपर्टीज़ ज़ब्त की जाएं। सुबह हुई क्राईम मीटिंग में सीपी कुलदीप चाहल ने कहा कि शहर के कुछ थानों के एरिया में अभी भी कुछ ड्रग पॉकेट हैं। इन्हें खत्म करना एस.एच.ओ. की जिम्मेदारी है। ड्रग पॉकेट पर सख्त एक्शन लेकर एरिया ड्रग मुक्त बनाया जाए। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने आज पुलिस लाईन में क्राइम मीटिंग की। सीपी कुलदीप चाहल ने अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि शहर में अपराधियों पर सख्ती की जाए। सीपी ने थाना प्रभारियों को यहां तक कहा कि बिना किसी दबाव के कानून मुताबिक काम किया जाए। नागरिकों को इंसाफ दिया जाए। सीपी ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर के कुछ ईलाकों में है ड्रग पॉकेट, सख्ती बरतें एस.एच.ओ. सीपी चाहल ने कहा कि आज भी शहर के कुछ थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां ड्रग पॉकेट बनी हुई हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए ड्रग तस्करों का नेटवर्क तोड़ा जाए। सीपी ने ड्रग तस्करों की प्रोपर्टी भी कानून मुताबिक ज़ब्त करने पर भी जोर दिया। सीपी ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज केसों की पैरवी की जाए, ताकि तस्करो को सख्त सजा दिलवाई जाए। इसके साथ ही जमानत पर जेल से छूट कर आए अपराधियों पर भी नज़र रखी जाए। हिस्ट्री शीटर, चेन स्नेचरों पर हो सख्त कार्रवाई हिस्ट्री शीटर, चेन स्नेचर, चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों पर सख्ती की जाए। सीपी चाहल ने कहा कि तीन से ज्यादा अपराधिक केसों में नामजद अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीपी जालंधर ने कहा कि शहर में लड़कियों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों से सख्ती बरती जाए। शहर को अपराधमुक्त करने के लिए शहर में रूटीन नाकाबंदी की जाए। सरप्राईज़ नाके लगाए जाएं। सीपी चाहल ने कहा कि शहरवासियों को अपराधमुक्त प्रशासन देना पुलिस की ड्यूटी है। इसे प्रतिबद्धता से निभाया जाए। पब्लिक मीटिंग करें एस.एच.ओ., पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यकीनी बनाया जाए कि लोगो को इंसाफ थाना स्तर पर ही मिले। सभी एस.एच.ओ. रूटीन में अपने थाना क्षेत्र में प्रतिष्ठित और वरिष्ठ लोगों से बैठकें करके ईलाके पर बारीकी से नज़र रखें। पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी खत्म की जाए। ताकि लोग पुलिस के साथ खुल कर बात करें । पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यकीनी बनाया जाए कि किसी भी अपराध की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे और कानून मुताबिक कार्रवाई की जाए। पीओ स्टाफ को मिलेंगे और अधिकार पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने कहा कि पीओ स्टाफ को और अधिकार दिए जाएंगे साथ ही स्टाफ को हाईटेक किया जाएगा। इसके साथ साइबर क्राइम सैल को भी चौकसी से काम करने के आदेश दिए। ट्रैफिक स्टाफ को दिए ये निर्देश पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को और सुचारू करने के निर्देश दिए । सीपी चाहल ने कहा कि शहर में बाइक पर ट्रिपल राइडिंग, प्रैशर हॉर्न तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों सख्ती की जाए। शहर में साइलेंसर मोडीफाइ करने वाले मैकेनिकों पर भी सख्ती की जाए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र शहर में नाके, पैट्रोलिंग बढ़ाई जाए। सीपी ने शहरवासियो से की सहयोग की अपील पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियो से भी अपील की है कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग करें। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस अदिकारियों को दी जाए।

No comments