Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ऊना में सांप के काटने के दो मामले- बुजुर्ग और बच्चे की गई जान

ऊनाः थाना अंब के तहत स्थोतर में एक 12 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा रात के समय घर में सोय...

ऊनाः थाना अंब के तहत स्थोतर में एक 12 साल के मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चा रात के समय घर में सोया हुआ था इसी बीच सांप ने उसे काट लिया। जिसके बाद आनन-फानन में नाबालिग (Minor) को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया होगा। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र दलविंद्र सिंह निवासी स्थोत्तर के रूप में हुई है। एसपी अंब वसूधा सूद (Vasudha Sood) ने बताया कि पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं दूसरी तरफ एक और ऐसा ही मामला सामने आया है जहां थाना बंगाणा के तहत झिकला टांडा में 60 वर्षीय वृद्ध की सांप (Snake) के काटने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान देवराज पुत्र नानक चंद निवासी झिकला टांडा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक देवराज निवासी झिकला टांडा शनिवार रात्रि घर पर था। इसी दौरान सांप ने काट लिया। तबीयत बिगड़ते देख परिजन देवराज को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां पर उपचार के दौरान देवराज की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने शव को कब्जे मं लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments