Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या, पंजाब समेत देश में 18 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं दर्ज ,

 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब /कनाडा : कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है...




 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब /कनाडा : कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस गैंगस्टर को कनाडा के विनिपिंग में गोलियां मारी गई। इस गैंगस्टर का नाम एन आई ए (NIA) की सूची में था। यह गैंगस्टर पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कर कनाडा फरार हुआ था, जो A कैटेगरी का गैंगस्टर था। जानकारी के मुताबिक NIA ने जिन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची जारी की है, उसमें गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुनेके का नाम भी शामिल था। मारा गया गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पुत्र गुरनैब सिंह पंजाब के मोगा के गांव दुनेके कलां का रहने वाला है। उसके  खिलाफ सात आपराधिक मामले लंबित थे। ये सभी मामले स्थानीय गिरोह की गतिविधियों से जुड़े थे। काफी समय सुक्खा दुनेके ने फरीदकोट जेल में भी गुजारा और वह जमानत पर बाहर आने के बाद विदेश भाग गया था। इतना ही नहीं, नंगल अंबिया कत्लकांड में भी दुनेके का नाम सामने आया था और आरोप लगा था कि इसने ही हथियार व शूटर उपलब्ध करवाए थे। सुक्ख दुनेके मूल रूम से बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था। कनाडा जाने के तुरंत बाद ही उसने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। वहां वह आतंकी अर्श डल्ला के करीब आ गया। उसने प्रदेश में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली शुरू कर दी। कनाडा भागने के बाद उसके खिलाफ चार हत्याओं सहित ग्यारह और मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 18 हो गई। पुलिस के अनुसार, दुनेके दविंदर बंबीहा गिरोह का सहयोगी है और मुख्य रूप से मालवा जिलों में काम करता है।

No comments