अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : (17/09/2023) जालंधर किशनपुरा चौक शमशानघाट में बरसात का पानी इक्कठा होने से लोगों को बड़ी परेशानी का स...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : (17/09/2023) जालंधर किशनपुरा चौक शमशानघाट में बरसात का पानी इक्कठा होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि ट्रस्ट को अच्छी खासी आमदन के बाबजूद भी इस के अंदरूनी हालात का तब पता चला जब थोड़ी सी बारिश होने के कारण काफ़ी मात्रा में शमशानघाट के अंदरूनी हिस्से में पानी भर गया और इसके कारण लोगों को आने - जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस ख़बर के माध्यम से ट्रस्ट को उसकी जिमेदारी से अवगत करवाया जाता है कि वह सीवरेज की व्यवस्था अच्छे ढंग से करवाए ता जो लोगों को आने वाले समय मे ऐसी परेशानी का सामना ना करना पड़ा।
No comments