Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय महाविद्यालय आनी का एक और उत्कृष्ठ कार्य , पर्यावरण की रक्षा एवं स्वच्छता के लिए चलाया गया एक दिवसीय "स्वच्छ प्रांगण महा अभियान"।

राजकीय महाविद्यालय आनी यूं ही उत्कृष्ट महाविद्यालय नहीं कहा जाता है , ये अपने गौरव पूर्ण और समाज रक्षण के कार्यों से हमेशा चर्चा...

राजकीय महाविद्यालय आनी यूं ही उत्कृष्ट महाविद्यालय नहीं कहा जाता है , ये अपने गौरव पूर्ण और समाज रक्षण के कार्यों से हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है । शुक्रवार को पूरे महाविद्यालय ने “ स्वच्छ प्रांगण “ कार्यक्रम के तहत पूरे महाविद्यालय की सफाई की । जिसमें रोवर्स और रेंजर्स यूनिट के रोवर लीडर प्रोफेसर विनोद कुमार , रेंजर लीडर प्रोफेसर पंपी घामटा , एनएसएस के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर  विजय कुमार और प्रोफेसर सीमा ,  एनसीसी की अगुवाई करते हुए प्रोफेसर निर्मल सिंह शिवांश , इको क्लब की अगुवाई करते हुए प्रोफेसर रजनीश कुमार , स्पोर्ट्स क्लब की अगुवाई करते हुए प्रोफेसर भुवनेश्वर कुमार के और अन्य कॉलेज स्टाफ के नेतृत्व में समस्त छात्रों ने प्रांगण और खेल मैदान को साफ किया और कॉलेज में पौधा रोपण भी किया ।
यह इस सत्र की पहली ऐसी  कार्यविधि है जिसमें सभी छात्रों ने मिल कर सहयोग से कार्य किया और एकजुट होकर पर्यावरण के लिए आगे आए । कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर अनिता शर्मा ने इस सराहनीय कार्य के लिए सभी छात्रों को और प्राध्यापको की सराहना की और उन्हें शुभाशीष देते हुए प्रोत्साहित किया ।

No comments