Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ए जी एफ टी पंजाब की टीम को मिली बड़ी कामयाबी ,

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज चंडीगढ : माननीय मुखमंत्री भगवंत मान , डी जी पी गौरव यादव और ए डी जी पी (ए जी एफ टी) के दिशा निर्देश अनुसार चला...



 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज चंडीगढ : माननीय मुखमंत्री भगवंत मान , डी जी पी गौरव यादव और ए डी जी पी (ए जी एफ टी) के दिशा निर्देश अनुसार चलाई गई मुहिम तहत आज ए जी एफ टी की टीम के संदीप गोयल (ए आई जी) ने प्रैस इंटरव्यू देते हुए बताया कि उनको बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उन्होने आई एस आई पकिस्तान आधारित आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ग्रुप के तीन शूटर को गिरफ्तार किया गया है इन शूटर को गुरुग्राम के इंडो नेपाल बॉर्डर संगोली गोरखपुर यू पी के एक होटल से गिरफ्तार करके जहाज के जरिए चंडीगढ लाया गया है। इन तीनों के नाम 1) सुखमन बरार , 2) योग राज सिंह जोगा , 3) जस्सा लोधीवाल हैं इन से हथियार भी बरामद किए गए हैं यह अब तक पांच मर्डर और दो इरादा कतल बारदातो को अंजाम दे चुके हैं इनसे अभी और जानकारी मिलने की संभावना है। इस खेल का असली मास्टरमाइंड सोनू खत्री जो कि आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का बहुत ही खास है और अभी फर्जी पासपोर्ट बनवाकर (यू एस ए) में जाकर छुपा हुआ है जो कि बीस से तीस हजार रुपए का लालच दे कर ऐसे शूटर तैयार करता था और वारदातों को अंजाम दिलाता था।

No comments