अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब अमृतसर/तरनतारन : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गांव महावा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिय...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब अमृतसर/तरनतारन : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गांव महावा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ गांव में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान धान के खेत से चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया गया। ड्रोन के साथ पैकेट भी बंधा हुआ था। पैकेट से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात केस दर्ज कर लिया है।
No comments